अतरौलिया, आजमगढ़। शुक्रवार को सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने रोड शो के दौरान अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अतरौलिया में इस बार कमल खिलाने की मुहिम चलाई है, इसके साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा कि आप युद्ध स्तर पर धर्मेंद्र निषाद के पक्ष में पोलिंग के दिन बूथों पर जाएं और कमल के निशान पर मुहर लगाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सत्ता के साथ रहना अवशयक है इसके बिना विकास की कल्पना ही नहीं की जा सकती, इस लिए अतरौलिया के लोगो की समस्याओं को समाप्त करके विकास की प्रगति पर लाने के लिए ज़रूरी है कि आप हमारे प्रत्याशी धर्मेंद्र निषाद को सफल बना कर अतरौलिया के सभी अधूरे कामों को शीघ्रता से सम्पन्न कराएं। इस दौरान सांसद निरहुआ की एक झलक पाने के लिए महिलाएं और लड़कियां हाथों में मोबाइल लेकर सड़कों पर उतर आई तो वहीं कुछ लोग छतों से सेल्फी लेते रहे और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सभी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। निरहुआ का रोड शो शान्ति चौक से चलकर केशरी चौक, बब्बर चौक,दुर्गा मंदिर, बरन चौक, गोला बाजार,सदर बाजार,बब्बर चौक होते हुए निर्धारित रुट के पहले ही समाप्त हो गया। सुरक्षा व्यवस्था के दिष्टि से थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह बुढ़नपुर चौकी प्रभारी तथा कई उपनिरीक्षको के साथ अपने दलबल के साथ मुस्तैदी से डटे हुए थे। मौके पर भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र निषाद, जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय, जितेन्द्र सिंह गुड्डू, चंद्रजीत तिवारी, सुनील पांडेय, प्रभाकर तिवारी, नीरज तिवारी, रमेश सिंह रामू, राणा प्रताप सिंह, रामचन्द्र जायसवाल, प्रमुख संतोष यादव सहित हज़ारों की संख्या में लोग शामिल थे।