माहुल, आजमगढ़। शुक्रवार को दोपहर लगभग 1ः30 बजे जिलाधकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, व फूलपुर एसडीएम नरेंद्र गंगवार, माहुल नगर पंचायत में बनाए गए प्राथमिक विद्यालय माहुल में अतिसंवेदनशील बूथ का निरीक्षण किया वही निरीक्षण के दौरान चुनाव के दिन संबंधित संसाधनों की पूरी व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम फुलपुर नरेंद्र गंगवार और माहुल नगर पंचायत के ईओ दिनेश चंद्र आर्य को निर्देशित किया बूथों पर संसाधन की कोई कमी ना हो बिजली, पानी, कूलर, पंखा सभी संसाधन, दिव्यांगों के लिए भी मतदान के दिन व्हीलचेयर की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए वही एसपी अनुराग आर्य ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सीओ बूढ़नपुर सिद्धार्थ तोमर, थानाध्यक्ष अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह और माहुल चौकी इंचार्ज लालबहादुर बिंद को सुरक्षा के संबंधित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही व अराजकतत्वों द्वारा शांति व्यवस्था में बाधा पहुंचाए जाने पर त्वरित कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया वही मतदान के दिन मुख्य रूप से नगर पंचायत की सभी दुकानें शराब की दुकानों पर विशेष नजर रखने के भी निर्देश दिए वहीं जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मौजूद लोगों और जिम्मेदार नागरिकों से मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान करने की भी अपील की।