फूलपुर, आजमगढ़। सांसद अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने फूलपुर नगर निकाय चुनाव प्रचार के मद्देनजर शुक्रवार को नगर मे भाजपा प्रत्याशी अंशुमान जायसवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए रोड शो किया। क्षेत्र के माहुल तिराहा से सायंकाल 3 बजे फूलमाला से सजी चार पहिया वाहन पर दिनेश लाल निरहुआ, भाजपा पूर्व विधायक अरूण कान्त यादव, सूरज श्रीवास्तव, उम्मीदवार अंशुमान सहित काफी संख्या में सुरक्षा कवच सवार थे। सांसद निरहुआ हाथ जोडकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। दिनेश लाल निरहुआ के गाडी के अगल बगल उप्र पुलिस के जवान लोगों को हटाते हुए चल रहे थे। भारी भीड़ भरा काफिला लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा भाजपा के सम्मान मे डीजे पर बज रहे गानो पर झूमते चल रहे थे। काफिले का तथा नेताओं का रास्ते भर जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत होता रहा। काफिला श्री रामलीला गेट, बस स्टैंड, शंकर तिरहा होते हुए सरायमीर के लिये रवाना हो गया। सवागत करने वालो में अजय जयसवाल, हनुमंत सिंह, नगेन्द्र यादव, गुलजार आज़मी, पंकज पांडेय, दीपक राय, अखिलेश आदि लोग थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.