माहुल, आजमगढ़। शुक्रवार को नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने रोड शो किया और रोड शो के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था, प्रदेश के विकास आदि के नाम पर मतदाताओं से वोट मांगा कहा कि माफिया मिट्टी में मिल रहे हैं। बुलडोजर बाबा….माफिया हाफ रहे गाना गाकर मतदाताओं को रिझाया और कानून व्यवस्था विकास के नाम पर वोट मांगा कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार से ही माहुल नगर पंचायत का विकास संभव है आप सभी नगर वासी भाजपा के प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का काम करें। रथ पर भाजपा लालगंज जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय, रमाकांत मिश्रा, पूर्व विधायक अरुण यादव, रानू प्रताप राणा, संतोष पाण्डेय, अमित सिंह, दिलीप सिंह बघेल, दीपू, बृजेश मौर्या पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।