– संवेदनशील मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत के संवेदनशील मतदान केंद्र व कस्बा का उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने किया भ्रमण जनता को आदर्श आचार संहिता का पढ़ाया पाठ। उपजिलाधिकारी राजीव रतन सिंह व क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला के साथ जीयनपुर कोतवाली यादवेंद्र पांडेय ने अजमतगढ़ नगर पंचायत के मेघई संवेदनशील मतदान केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग लगाने व कस्बा के लोगों के साथ बैठक के लिए अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज राजेंद्र पटेल को निर्देशित किया वहीं जीयनपुर नगर पंचायत के समता नगर, आजाद नगर, नौशहरा व कुरैश नगर कस्बा के मतदाताओं से मिलकर कस्बा में दारू व पैसा बांटने की जानकारी ली वही लोगों को आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। इस दौरान मौजूद लोगों को चेतावनी दिखी नगर में इस प्रकार की गतिविधि की संलिप्तता पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी व किसी भी प्रत्याशी से किसी भी प्रकार का दारू पैसा व प्रलोभन मिलने पर त्वरित रूप से पुलिस को सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया वहीं चेतावनी दी गई कि मतदाताओं को लुभाने में प्रत्याशी या जनता की संलिप्तता पाई जाती हैं तो उनके विरुद्ध काकडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी वहीं मतदाताओं को निकाय चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय सहित दर्जनों की संख्या मतदाता मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.