समर्थकों के साथ कस्बा भ्रमण कर जीत की भरी निर्दल प्रत्याशी ने हुंकार
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी सतीश सोनकर ने झोंकी ताकत जनसंपर्क किया तेज समर्थकों के साथ कस्बा भ्रमण कर जीत की भरी हुंकार।
निर्दल प्रत्याशी सतीश सोनकर ने सैकड़ों समर्थकों के साथ जीयनपुर कस्बा के दोहरीघाट मार्ग, आजमगढ़ मार्ग, बिलरियागंज मार्ग, अजमतगढ़ मार्ग पर भ्रमण कर जनसंपर्क किया इस दौरान उत्साहित समर्थक निर्दल प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी की वहीं नगर चुनाव नजदीक जैसे-जैसे आ रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशी अपने अपने समर्थन में तेज जनसंपर्क कर रहे हैं सतीश सोनकर ने लोगों से तेजी के साथ जनसंपर्क कर समर्थन मांगा वही उत्साहित समर्थकों के साथ भ्रमण कर जीत की भरी हुंकार जनसंपर्क में मुख्य रूप से मुन्ना यादव,राजकुमार जयसवाल, मुन्ना प्रजापति, अनिल सोनकर, सुरेश चौरसिया, विनोद सोनकर, घूरा राम, सरवन, कन्हैया, बबलू यदव, राजन सोनकर सहित दर्जनों लोग सम्मिलित रहे।