माहुल, आजमगढ़। स्थानीय नगर की पुलिस चौकी पर शनिवार को चौकी प्रभारी लालबहादुर बिंद की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। जिसमे प्रभारी निरीक्षक अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह ने नगर पंचायत का चुनाव लड़ रहे चेयरमैन और सभासद प्रत्याशियों को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में चुनाव लडने की नसीहत दी। प्रभारी निरीक्षक अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह ने प्रत्याशियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि यहां के चुनाव में कुछ प्रत्याशियों द्वारा अशांति फैलाने की शिकायत खुफिया एजेंसियों के माध्यम से मिल रही। उन्होंने ऐसे लोगो का नाम लिए बगैर कहा कि इस तरह का कृत्य किसी भी कीमत पर पुलिस बर्दास्त नही करेगी वह प्रत्याशी चाहे कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो। माहुल नगर में हर चट्टी पर बगैर वर्दी के पुलिस की तैनाती की गई है। यही नहीं डेढ़ सेक्शन पीएसी बल भी निगरानी हेतु तैनात है। एफएसटी और एसएसटी टीम भी चुनाव प्रचार की निगरानी कर रही। योगेंद्र बहादुर सिंह ने यह भी कहा कि कोई भी प्रत्याशी यदि धन बल से किसी मतदाता या प्रत्याशी को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें,कड़ी कार्यवाही होगी। इस मौके पर अजय श्रीवास्तव, लियाकत अली, सुजीत जायसवाल आंसू, देवीश यादव, अशरफ कुरैशी, सादाब अहमद, संजय मोदनवाल, संतोष सोनी, अभिमन्यु राजभर, जाहिद कुरैशी आदि तमाम चेयरमैन और सभासद प्रत्याशी मौजूद रहे।