महराजगंज, आजमगढ़। स्थानीय नगर निकाय चुनाव मे समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष प्रत्याशी नूरजहां के समर्थन में शनिवार को समाजवादी नेताओं ने विभिन्न वार्डों में घूम कर वोट मांगा तथा शाम को भैरव धाम में जनसभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद ने कहा कि विकास की परिकल्पना सिर्फ समाजवादी पार्टी से ही की जा सकती है। भाजपा ने किसानों, नौजवानों, व्यापारियों, मजदूरों के साथ छलावा ही किया है। जनपद में जितने भी विकास के कार्य दिखाई देते हैं वह सभी समाजवादी सरकार में ही किए गए हैं। पूर्व विधान परिषद सदस्य राकेश कुमार यादव उर्फ गुड्डू ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है। गरीबों का जीना मुहाल हो गया है। सरकार है कि लोगों को राशन व उज्जवला योजना के खाली सिलेंडर का लॉलीपॉप देकर सिर्फ लूटने का काम कर रही है। पार्टी जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब जब भाजपा की सरकार बनी भैरव धाम के सुंदरीकरण का राग अलापती रही किंतु अब तक विकास की एक-एक ईंट यहां समाजवादी पार्टी द्वारा ही रखी गई है। धाम पर सीसी रोड, श्मशान घाट पर शवदाहगृह, प्रतीक्षालय, घाट का निर्माण आदि सभी कार्य समाजवादी सरकार में ही किए गए हैं। भाजपा ने सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर वोट लेने का काम किया है। कानून व्यवस्था की स्थिति यह यह है कि पुलिस अभिरक्षा में लोग मारे जा रहे हैं। गरीबों का धन लूट कर चन्द पूजीपतियों को दिया जा रहा है तथा जो भी इसके विरुद्ध आवाज उठाता है उसे जेल में डालने का काम किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि किसी भुलावे में न आकर विकास को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी को वोट करें। सभा का संचालन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. हरीराम यादव ने किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रुदल सोनकर, सपा प्रवक्ता चंचल यादव, शीला, भीम निषाद, बबलू मिश्रा, इरशाद अहमद, गुफरान अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।