– निष्कासित होने के बाद निर्दल प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी मंजू राय को किया समर्थन
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी मंजू राय को दिया समर्थन। 6 वर्ष का निष्कासन का लेटर जारी होते ही निर्दल प्रत्याशी ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मंजू राय को दिया समर्थन। जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को भाजपा से बागी आलोक चौरसिया को 6 वर्ष के लिया पार्टी से किया था निष्कासित विदित हो आलोक चौरसिया भारतीय जनता पार्टी से जीयनपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर पार्टी से टिकट मांग रहे थे नहीं मिलने पर विरोध कर जीयनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर प्रचार प्रसार में जुटे थे इस दौरान निष्कासन के बाद शनिवार की सुबह भाजपा प्रत्याशी मंजू राय के कार्यालय पर पहुंचकर उनके पुत्र अभिषेक राय से वार्ता की। वही आलोक चौरसिया ने बताया कि पार्टी की नीतियों और पार्टी के प्रत्याशी के साथ खड़ा हूं जीयनपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर मंजू राय को समर्थन दिया। जीयनपुर नगर पंचायत में आलोक चौरसिया सहित मंजू राय व अभिषेक राय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण कर नारेबाजी की वही भाजपा कार्यकर्ताओं में आलोक चौरसिया के समर्थन से उत्साह का संचार हो गया। इस दौरान अभिषेक राय ने बताया कि आलोक चौरसिया के समर्थन व कार्यकर्ताओं के बल पर जीयनपुर नगर पंचायत जीतने का कार्य करेंगे।