AZAMGARH NEWS: अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजय मोदनवाल ने प्रचार में झोंकी ताकत, विरोधियों से सावधान रहने की किया अपील

रिपोर्ट, जेके शुक्ला
आजमगढ़ । माहुल से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मिष्ठान व्यवसाय संजय मोदनवाल ले प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है । संजय मोदनवाल माहुल की जनता को विरोधियों से सावधान रहने की भी अपील कर रहे हैं । संजय मोदनवाल ने रविवार को प्रचार के दौरान कहा कि यह लोकसभा विधानसभा का चुनाव नहीं है । यह नगर निकाय का चुनाव स्थानीय स्तर पर होता है । यहां पर जनता स्थानीय प्रत्याशियों में से किसी एक का चुनाव करती है । संजय मोदनवाल ने कहा कि किसी के बहकावे में न आए, बल्कि स्वच्छ छवि वाले अपने बेटा संजय मोदनवाल चुनाव लड़ रहा है, उसे चुनाव जिताने का कार्य करें । कहा कि संजय संजय मोदनवाल जब चुनाव जीतेगा, तो माहुल नगर पंचायत का विकास करेगा, संजय मोदनवाल ने कहा कि विरोधी तमाम तरह के दुष्प्रचार करते हैं, लेकिन किसी तरह के दुष्प्रचार में आने की आवश्यकता नहीं है, और आने वाले 11 मई को चुनाव निशान हवाई जहाज पर मोहर मारकर विजई बनाने का कार्य करें ताकि माहुल का विकास हो सके ।