वरुण सिंह
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान ड्यूटी से गायब रहने के साथ ही मतदान दिनांक- 11.05.2023 एवं मतगणना दिनांक- 13.05.2023 को प्रस्तावित है, नगर निकाय चुनाव जैसे महत्वपूर्ण ड्यूटी के समय लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में 06 आरक्षियों को निलम्बित किया है। आरोपित किए गए पुलिसकर्मियों में आरक्षी अभिषेक कुमार पाण्डेय थाना पवई, आरक्षी सुनील कुमार निर्मल थाना पवई, आरक्षी विशाल मल्ल थाना मुबारकपुर, आरक्षी कीर्ति कुमार सिंह थाना रौनापार, आरक्षी सूर्यकान्त यादव थाना मेंहनगर, आरक्षी दिनेश कुमार थाना सरायमीर शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने 06 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट भी खोली है, जिन अपराधियों के हिस्ट्रीशीटर खुली है उसमें गोवध, मारपीट, लूट व अवैध शस्त्र बनाने जैसे अपराध में संलिप्त रहें । जिनके नाम, इस्तेखार पुत्र स्व0 अनवर निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज, जुल्फेकार उर्फ गप्पू पुत्र शमीम निवासी करमैनी  उम्र 35 वर्ष, थाना बिलरियाग, सज्जाद पुत्र ऐनुलहक निवासी करमैनी उम्र 28 वर्ष, थाना बिलरियागंज, मैनुद्दीनशेख पुत्र शम्भूअहमद निवासी पतिला गौसपुर बिलरियागंज, शाहआलम पुत्र स्व0 नैमतुल्ला निवासी सुसहट्टी मोहल्ला उम्र 44 वर्ष, *थाना सरायमीर, जावेद पुत्र सलाहुद्दीन निवासी अंजानशहीद जीयनपुर, आजमगढ़ शामिल हैं।