– थाने में प्रत्याशियों की बैठक कर दिया कड़ा संदेश
अतरौलिया, आजमगढ़। स्थानीय थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। जिसमे प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने नगर पंचायत का चुनाव लड़ रहे चेयरमैन और सभासद प्रत्याशियों को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में चुनाव लडने की नसीहत दी। प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने प्रत्याशियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि यहां के चुनाव में कुछ प्रत्याशियों द्वारा अशांति फैलाने की शिकायत खुफिया एजेंसियों के माध्यम से मिल रही। उन्होंने ऐसे लोगो का नाम लिए बगैर कहा कि इस तरह का कृत्य किसी भी कीमत पर पुलिस बर्दास्त नही करेगी वह प्रत्याशी चाहे कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो। अतरौलिया नगर में हर चट्टी चौराहे पर बगैर वर्दी के पुलिस की तैनाती की गई है। यही नहीं डेढ़ सेक्शन पीएसी बल भी निगरानी हेतु तैनात है। एफएसटी और एसएसटी टीम भी चुनाव प्रचार की निगरानी कर रही। इसी क्रम में थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह द्वारा नगर पंचायत अतरौलिया में भ्रमण करके ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को जागरूक किया, उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी यदि धन बल से किसी मतदाता या प्रत्याशी को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें,उसपर कड़ी कार्यवाही होगी,तथा लोगो से शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर प्रत्याशी गण सुभाष चंद जायसवाल, धर्मेंद्र निषाद उर्फ राजू ,दिनेश मद्धेशिया, विवेक जायसवाल, राजेंद्र निषाद, रामनाथ सोनकर, हिमांशु विनायकर, सद्दाम हुसैन, हरि सोनकर, रतन मोदनवाल, अपराध निरीक्षक रफी आलम, उपनिरीक्षक प्रभात चंद पाठक, उप निरीक्षक रविंदर यादव, उप निरीक्षक उमेश चंद्र यादव सहित पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे हैं।