रौनापार, आजमगढ़। मूल सरजू बचाओ अभियान के तहत सोमवार को चांदपट्टी बाजार में पुल के पास छोटी सरजू नदी में सफाई किया गया। लगभग 10 बजे मूल सरजू बचाओ अभियान के संयोजक पवन कुमार सिंह ने चांदपट्टी बाजार पुल के नीचे छोटी सरजू के किनारे पहुंचकर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में सरजू नदी की विधिवत पूजा किया वह उपस्थित लोगों ने नदी को स्वच्छ करने का संकल्प लिया। सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष ने मिलकर नदी को साफ सफाई करने में लगे रहे। पवन कुमार सिंह ने कहा कि लोक दायित्व के तत्वाधान में पिछले 5 वर्षों से चल रही मूल सरजू बचाओ अभियान स्वच्छता के पांचवें चरण में पहुंच चुका है राज व समाज के सामूहिक श्रमदान से चांदपट्टी बाजार में पुल के नीचे छोटी सरजू नदी में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर एडीओ पंचायत हरैया राणा प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान तहसीम शेख, प्रधान विनोद विश्वकर्मा, रोशन लाल, अतुल, अवधेश कुमार, अश्वनी मिश्रा, रामानुज राय, अतुल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों ने मिलकर छोटी सरजू नदी को साफ सफाई किया।