अतरौलिया, आजमगढ़। नगर पंचायत में 11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित ने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए। जिसके क्रम में जूनियर हाई स्कूल में बने 3 बूथ तथा प्राथमिक विद्यालय में बने 3 बूथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बने 5 बूथों का निरीक्षण किया, जिसमें अंबेडकर नगर वार्ड, खानपुर फतेह वार्ड ,एकलव्य नगर वार्ड जो कि अति संवेदनशील बूथ है जो कमरा संख्या 1 2 3 में बने हैं। इसके अलावा संवेदनशील बूथों का भी निरीक्षण किया गया। चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए टेंट बिजली पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का दिशा निर्देश दिया गया । इस मतदान केंद्र पर एक 11 मई को द्वितीय चरण का मतदान होगा जिसमें नगर पंचायत के 8563 मतदाताओं के भाग्य का फैसला होगा। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में बने बूथ काफी भीड़ भाड़ वाली जगह है जिसे देखते हुए पीएसपी व सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।