सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा के निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दर्ज हुआ मुकदमा वायरल वीडियो का उपजिलाधिकारी ने लिया संज्ञान लेखपाल की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दर्ज किया मुकदमा।
जानकारी के अनुसार कुरैश नगर में जनसंपर्क के दौरान पानी की बोतल व अन्य वस्तुओं के वितरित करने की वीडियो वायरल होने पर उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने संज्ञान में लिया लेखपाल कैलाश यादव निवासी एकौना मोहम्मदाबाद की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पान्डेय ने निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव निवासी हसन पट्टी पर पानी की बोतल व अन्य वस्तुओं के वितरण करने की शिकायत पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर धारा 188/171E/171 F के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।