– सकुशल मतदान कराने की अपील

सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अजमतगढ़ के मसोना में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर उप जिलाधिकारी सगड़ी व सीओ सगड़ी व जीयनपुर कोतवाल ने सभासद प्रत्याशियों व वार्डवासियों के साथ की बैठक , दिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम 6 बजे उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह व सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला और जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने अजमतगढ़ नगर पंचायत के मसोना वार्ड में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर वार्ड वासियों और सभासद प्रत्याशियों के साथ बैठक की और उनको सकुशल मतदान करने की अपील की इस दौरान उपजिलाधिकारी ने मतदान में समस्या के विषय में मतदाताओं व प्रत्याशियों से जानकारी मांगी वही कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि आप सभी लोग निडर होकर मतदान करें । किसी प्रकार का कोई भय न रखें। अगर किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत हमे फ़ोन करे। साथ ही जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने सकुशल मतदान करने की अपील की और सभी से सहयोग मांगा। इस दौरान मुख्य रूप से अजीत राय सतीश राय रामाश्रय राय रमेश राय आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।