रिपोर्ट, शरद चंद उर्फ डबलू मिश्रा 

 

आजमगढ़। जीयनपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही स्वर्गीय खुर मुरली गुप्ता की पत्नी नर्मदा गुप्ता ने पूर्व चेयरमैन के ऊपर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि, पिछले 5 वर्षों में अपने नगर के विकास का पहिया बिल्कुल थम गया है, जिसका परिणाम नगर पंचायत जीयनपुर की टूटी गलियां, क्षतिग्रस्त रास्ते व पटिया दिखाई दे रही हैं, नगर के सुंदरीकरण के नाम पर जो हरे भरे वृक्ष रहे, उन्हें भी काट दिया गया, और किसी भी तरह का हिसाब नगर पंचायत में दर्ज नहीं हुआ है, उसका उपयोग पूर्व चेयरमैन ने खुद अपने जीवन में किया, हाउस टैक्स मनमाने ढंग से लगाकर 1000 की पर्ची देकर लाखों रुपए की वसूली किया गया, जिससे पूरे नगर पंचायत के लोग त्रस्त हो गए हैं, और कहीं नहीं कोई सुनवाई हुई, प्रत्याशी नर्मदा गुप्ता ने कहा कि सोलर लाइट जो हमारे स्वर्गीय पति द्वारा लगाई गई थी, उस लाइट की  रिपेयरिंग ना कराते हुए बल्कि उसको कटवा कटवा कर नगर पंचायत में उठवा ले जाने का कार्य पूर्व चेयरमैन ने किया, और बिना किसी रिकॉर्ड के उसकी नीलामी किया, जो कहीं भी नगर पंचायत हित में नहीं है, कहा कि आप सब ने देखा होगा, नगर पंचायत कार्यालय के बगल में जो पोखरी थी, उसका संरक्षण न करते हुए पूर्व चेयरमैन ने खुद कब्जा कर लिया, जिससे नगर में जलजमाव की एक बड़ी समस्या बढ़ गई है, नगर के सुंदरीकरण हेतु किसी भी तरह का कोई कार्य नहीं हुआ, सिर्फ शासन के पैसे का दुरुपयोग हुआ है, नगर विकास हेतु जो धन आवंटित हुआ था, उसको थाने का गेट बनवा कर वाह-वाही लूटने के साथ ही कमियों को छिपाने का कार्य किया गया, सब्जी मंडी मार्ग जहां नगर के लोग व्यापार करते हैं, जल निकासी की इतनी बड़ी अव्यवस्था रही कि यहां व्यापारी त्रस्त हो गए हैं, कहीं किसी नाले का निर्माण नहीं हो सका । अनावश्यक रूप से शौचालयों का निर्माण धार्मिक स्थलों को प्रभावित किया, और किसी काम का साबित नहीं हुआ, पूरा का पूरा विकास बाधित हो गया है, और तो और नगर में यदि पानी का टैंकर मांगा गया, तो उसके लिए भी टैक्स लगा दिया गया, करोड़ों की लाइट लगी पर वह लाइट 3 महीने से ज्यादा नहीं चली, और पूर्व चेयरमैन द्वारा नोएडा बनाने का लाली पाप रखा का रखा रह गया, यह वही लोग हैं जिनके आतंक से नगर पंचायत के 18 परिवार ने अपनी जन्मभूमि छोड़कर बाहर जाने को मजबूर हो गए, पूरे नगर पंचायत में इन लोगों ने केवल सिर्फ केवल सौदेबाजी किया है, नर्मदा गुप्ता ने कहा कि आप सब से आग्रह है कि इस बार पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय खुरमुल्ली गुप्ता जी के विचारों एवं व्यवहार की नगर को जरूरत है, और मैं उनकी पत्नी नर्मदा गुप्ता आप सब से विश्वास दिलाती हूं, कि जो भी कमी रह गई है, उसे मैं पूरा करूगी, परिवार के साथ सब की सेवा में जीवन बिता दूंगी, और आप सब मुझे अवसर दें, जो कमी रह गई है, उसको पूरा करूगी, सब का सम्मान होगा, सबकी की जरूरतें पूरी होगी, कहीं से कोई प्रताड़ित नहीं होगा, आप सब का आशीर्वाद मिले ताकि मैं अपने पति के अधूरे सपनों को पूरा कर सकूं । जीयनपुर से निर्दल प्रत्याशी नर्मदा गुप्ता की अपील