रिपोर्ट, जेके शुक्ला 

आजमगढ़ । माहुल से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे जाने-माने मिष्ठान व्यवसाय संजय मोदनवाल ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है । चुनाव प्रचार के दौरान जनता से आशीर्वाद लेने के साथ ही साथ वादा कर रहे हैं, कि चुनाव जीतने के बाद नगर पंचायत माहुल का विकास करेंगे ‌। संजय मोदनवाल ने कहा कि मैं एक व्यापारी हूं, और व्यापारी मेरा सपोर्ट कर रहे है । कहा की माहुल की जनता अंदरूनी रूप से मेरे साथ जुड़ी हुई है, इसी का फायदा मुझे इस चुनाव में मिल रहा है, कहा कि माहुल की जनता मुझे पूरे तन मन धन से सपोर्ट कर रही है, संजय मोदनवाल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद नगर पंचायत में जितना भी विकास करना होगा मैं करूंगा ‌। कहा की नगर पंचायत में जिस चीज की आवश्यकता होगी वह सारी चीजें माहुल नगर पंचायत में स्थापित की जाएगी । कहा कि निश्चित ही मैं चुनाव जीतेंग, 11 मई को होने वाले चुनाव के दिन आप लोग हवाई जहाज पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाएं ।