आजमगढ़ news-व्यापारी वर्ग सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश महामंत्री, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रबुद्ध जनों से मांगे वोट

अतरौलिया, आजमगढ़। नगर पंचायत के गोला बाजार में व्यापारी वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता रहे। जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र निषाद के पक्ष में जनता से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में व्यापारी वर्ग से तथा समाज के प्रबुद्ध जन से अपील करने आए हैं कि केंद्र और प्रदेश ने इस समय डबल इंजन की सरकार चल रही है। उस डबल इंजन की सरकार में एक तीसरा इंजन यहां से चेयरमैन, पार्षदों को जीता कर भेजने के लिए जनता से निवेदन करने आए हैं। उन्होंने कहा कि कमल का फूल आज हर तरफ फैल रहा है। कमल की सुगंध से चारों तरफ खुशहाली आ रही है। लोगो को आवास, शौचालय, स्वास्थ्य बीमा, मुफ्त राशन मिला है। आज हर प्रकार की सुख सुविधाएं कमल के फूल के कारण ही लोगों तक मिलने की परिस्थिति बनी है। इसी उद्देश्य से नगर की जनता भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताने जा रही है। सपा के अभेद्य किले पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी बहुत से लोगों का राज हुआ करता था जो कहते थे उत्तर प्रदेश में उन्हीं का राज चलेगा। गुंडाराज तथा जातिवाद का राज चलाते थे। उत्तर प्रदेश से भी लोगों का राज खत्म हो गया है और इसी प्रकार से नगर पंचायत से भी लोगों का सफाया होगा।