रिपोर्ट, वरुण सिंह 

 

मुबारकपुर (आजमगढ़) चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन मंगलवार को श लगभग ढाई बजे चुनाव रैली निकाल रहे भाजपा और सपा समर्थक मुबारकपुर नगर के मोहल्ला कटरा में आमने सामने आ गए। दोनो तरफ से नोक झोंक के बाद मार पीट की तक की नौबत आ गयी। आरोप है कि इस दौरान सपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने भाजपा के लगभग आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को मारपीट कर घायल कर दिया । कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शान्त हुआ। इस मामले में भाजपा समर्थक ने घटना के संबंध में थाना में लगभग आधा दर्जन सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर मारपीट की दी है। मुबारकपुर में नगर पालिकाध्यक्ष के भाजपा प्रत्याशी तमन्ना बानो पत्नी हाजी अब्दुल मुक्तदिर उर्फ हाजी पल्लू चुनावी रैली निकाले हुए थे, रैली में भाजपा समर्थक भारी संख्या में चक्कर लगा रहे थे। इसी बीच सपा की पालिकाध्यक्ष पद की उम्मीदवार तैय्यबा अंजुम पत्नी फराज अन्जुम के समर्थकों का चुनावी रैली का जुलूस मोहल्ला कटरा में आमने सामने आ गया। दोनो पक्ष से तीखी नोक झोंक हुई और देखते देखते खिचा तानी होने लगी। लोगो ने बीच बचाव करा दिया। घटना के संबंध में भाजपा समर्थक ने दर्जन भर से अधिक लोगो कों नामजद करते हुए थाना में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस सम्बन्ध में मुबारकपुर चौकी प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों की रैली को शान्तिपूर्वक सम्पन्न करा दिया गया है। वहीं भाजपा नेत्री विभा बर्नवाल ने कहा कि हमारा भाजपा कैंडिडेट चुनाव जीत रहा है, इसलिए समाजवादी पार्टी के लोग हमारे जलूस में जबरदस्ती घुस गए और मारपीट किए ‌।