सगड़ी, आजमगढ़। अजमतगढ़ नगर पंचायत से निर्दल प्रत्याशी के रूप में जीप चुनाव निसान से सारिका जायसवाल पत्नी बृजेश जायसवाल व्यपार मंडल अध्यक्ष द्वारा अजमतगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के दर्जनों गलियों में सैकड़ो समर्थकों के साथ पैदल मार्च निकाला कर मतदाताओं से वोट मांगते हुए समर्थन मांगा।दौरान उन्होंने मतदाताओं से विकास और परिवर्तन के लिए समर्थन मांगा और नगर को आदर्श नगर पंचायत बनाने और साफ सफाई, गरीब कल्याण योजनाओं को प्राथमिकता पर लागू करने के साथ गलियों की सड़क नाली शौचालय आदि बनाने के वादे के साथ समर्थन मांगते हुए।जुलस काफी लंबा और काफिले के साथ निकला।