सगड़ी, आजमगढ। जीयनपुर नगर क्षेत्र में 34 बटालियन पीएसी और पुलिस के जवानों द्वारा क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला के अध्यक्षता में नगर में फ्लैग मार्च निकालकर चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गलत गतिविधियां न करने की हिदायत दी गई।इस दौरान जवानों ने नगर में उपस्थित होने का एहसास कराते हुए पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण कर फ्लैग मार्च निकाला। जो कोतवाली से होते हुए आजमगढ़ मार्ग,अजमतगढ़ मार्ग,दोहरीघाट मार्ग बिलरियागंज मार्ग एवं नगर क्षेत्र के नौशहरा आजाद नगर सुरेश नगर टंडवा बद्दोपुर बाजार खास जामेंतुल तुल बनात आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर अपने उपस्थिति का एहसास कराते हुए नगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की चुनाव के दौरान या पूर्व कोई भी अराजक तत्व द्वारा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना होने की हिदायत दी गई। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि फ्लैग मार्च पीएसी और पुलिस के संयुक्त रूप से निकाला गया है ।जबकि धारा 144 पूर्ण रूप से प्रभावी है। चुनाव के पूर्व चुनावी गतिविधियों और अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस के जवान जगह-जगह सादे ड्रेस में लगाए गए है जिससे कि किसी प्रकार की परेशानी नागरिकों को मतदान के समय या पूर्व में उत्पन्न न हो यदि कहीं से भी कोई अप्रिय घटना हुई तो कठोर कार्रवाई ऐसे अराजक तत्वों पर की जाएगी।