रिपोर्ट, आनंद गौड़ 

 

आजमगढ़ । नगर निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को जीयनपुर बाजार में निर्दल प्रत्याशी नर्मदा गुप्ता की सभा में उस समय लोग भावुक हो उठे जब नर्मदा गुप्ता ने अपने पति का नाम ले लेते हुए


 

फफक फफक कर रोने लगी, नर्मदा गुप्ता के रोने से उपस्थित जनता भी भावुक हो उठी, और स्वर्गीय खुरमुल्ली गुप्ता के पक्ष में नारे लगने लगे, संबोधन के दौरान नर्मदा गुप्ता के कंठ से कुछ कहने के लिए आवाज नहीं निकल रही थी, जैसे ही नर्मदा गुप्ता ने अपने स्वर्गीय पति पूर्व चेयरमैन खुरमुल्ली गुप्ता के कार्यों को गिनाना शुरू किया, उसी दौरान नर्मदा गुप्ता इतना भावुक हो उठी कि मंच पर ही फूट-फूट कर रोने लगी, नर्मदा गुप्ता के फूट-फूट कर रोने से वहां का माहौल गमगीन हो गया, बता दें कि पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय खुली गुप्ता की पत्नी नर्मदा गुप्ता नगर पंचायत जीयनपुर की अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही हैं ।