– जुलुस निकालकर किया विरोधियों को पस्त, कहा कि सर्व समाज के बल पर में जीतूंगी चुनाव
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी नगर पंचायत अजमतगढ़ में रोड़ शों के दौरान दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भाजपा प्रत्याशी नीतू जायसवाल के पक्ष में विशाल जुलुस निकाल कर अपने उन विरोधियों को करारा जबाब दिया है जो अटकले लगा रहे थे कि नीतू जायसवाल का समर्थन घट गया है। वही हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद नीतू जायसवाल जिंदाबाद अरविंद जायसवाल जिंदाबाद के नारा लगाते हुए भाजपा का झंडा लहराते हुए जब समर्थकों का रेला सड़कों पर निकला तो चारों तरफ सिर्फ व सिर्फ नीतू जायसवाल की जीत के ही चर्चे शुरू हो गये। नीतू जायसवाल का आज का यह शक्ति प्रदर्शन इस लिये भी ऐतिहासिक है कि प्रत्याशीयों के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद जनपद आजमगढ़ में आकर भाजपा प्रत्याशीयों को जिताने की अपील कर चुके हैं। ऐतिहासिक रोड़ शों के दौरान अजमतगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 गौरी शंकर नगर मंदिर के सामने आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि आज की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिये अपने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही सभी समर्थकों को दिल की गहराइयों से अभिनन्दन कर रहा हूं। यही नही अपने बड़े भाइयों अरविंद जायसवाल व मनीष कुमार मिश्रा, दिवाकर सिंह, विवेक सिंह सोनू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा ऐतिहासिक रोड़ शों निकालने में जो सहयोग आशीर्वाद मिला उसको भूल नही सकता। वही भाजपा प्रत्याशी नीतू जायसवाल व सभासदों को जिताने की अपील की। नगर पंचायत अजमतगढ़ भाजपा प्रत्याशी नीतू जायसवाल ने कहा कि में अगर राजनीति में हूं तो सिर्फ दलितों, अल्पसंख्यकों, व्यापारियों और सर्व समाज के लोगों को विकास की धारा से जोड़ने के लिये हूं। कहा कि चेयरमैन बनने के बाद मेरा पहला प्रयास सर्व समाज के लोगों को नगर पंचायत से मिलने वाली सभी सुविधाओं को पहुंचाने का काम करूंगी। कहा कि पटरी व्यवसायियों को व्यापार करने में आने वाली परेशानियों को दूर करने का काम करूंगी कहा कि अब नागरिकों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,गृह कर जलकर आदि के लिये नगर पंचायत जाने से मुक्ति दिलाऊंगी। कहा कि मेरे अध्यक्ष बनने पर नागरिकों के द्वार नगर पंचायत पहुंचेगी जरुरी सभी कार्य ऑनलाइन आपके दरवाजे पर ही होने का काम होगा। इस दौरान राधेश्याम कनौजिया, सुदर्शन बर्मा, श्रीकृष्ण चतुर्वेदी, प्रमोद यादव, धीरज मिश्रा, पिन्टू शर्मा, चुन्नू वर्मा, विजई राजभर, रमेश चतुर्वेदी, सन्तोष चतुर्वेदी, शिवाजी, राजन वर्मा, बहादुर सोनकर, मुखराज साहनी सहित सैकड़ों की सख्या में भाजपा के समर्थक मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.