रिपोर्ट, जेके शुक्ला 

 

आजमगढ़ । निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया, 11 मई यानी गुरुवार की सुबह 7:00 से मतदान शुरू हो जाएगा, वहीं बुधवार कि सुबह से ही चेयरमैन पद के प्रत्याशी व सभासद प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार करने में जुट गए हैं, इसी प्रकार कड़ी धूप में माहुल नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे संजय मोदनवाल लोगों के घरों पर जाकर के मिलने का कार्य शुरू कर दिया है, संजय मोदनवाल ने कहा कि व्यापारियों के अलावा बुजुर्गों, माताओं का समर्थन मिल रहा है । संजय मोदनवाल ने कहा कि राहुल नगर पंचायत का विकास करना हमारे जीवन का लक्ष्य है, माहुल की जनता जानती है कि संजय मोदनवाल चुनाव जीतेंगे तो माहुल नगर का विकास तेजी से करेंगे, इसलिए माहुल की जनता हमें वोट देने के लिए मन बना चुकी है । कहा कि कल 11 मई को आप सभी लोग हवाई जहाज के निशान पर मोहर मारकर भारी मतों से जीताने का कार्य करें, ताकि आपका बेटा माहुल नगर का विकास कर सके ।