– कंप्यूटर उपलब्ध न होने पर पंचायत सहायक को लगाई फटकार
रौनापार, आजमगढ़। हरैया विकासखंड के ग्राम पंचायत उसरी में चल रहे राजमिस्त्री के प्रशिक्षण में पंचायत भवन पर बुधवार को समय लगभग 2 पहुंचे। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे ने राजमिस्त्री के हो रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण के दौरान बनाए गए शोक पीट को भी देखा। वहीं पर पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर कक्ष में कंप्यूटर उपलब्ध न होने पर पंचायत सहायक अल्का शर्मा को फटकार लगाई। वह तुरंत कंप्यूटर कक्ष में कंप्यूटर को लगवाया। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राणा प्रताप सिंह, राम बहादुर मौर्य, जेई अंतिमा यादव, ट्रेनर मनीष कुमार व अर्पित तिवारी, सुरेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।