10वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्रों को दी जायेगी 21 लाख रूपये की छात्रवृत्ति

– लिटिल फ्लावर ग्रुप ऑफ़ स्कूल के निदेशक मुरलीधर यादव ने दी जानकारी
मऊ। बुधवार को लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के सभागार में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। प्रेस को संबोधित करते हुए लिटिल फ्लावर ग्रुप ऑफ़ स्कूल के निदेशक मुरलीधर यादव ने अपने पिता एवं लिटिल फ्लावर ग्रुप ऑफ़ स्कूल एवं हॉस्टल के संस्थापक शिक्षा रत्न विजय शंकर यादव की स्मृति में उनके नाम से संचालित ट्रस्ट द्वारा मऊ, बलिया, आजमगढ़ एवं गाजीपुर जनपद के छात्र-छात्राओं के लिए 21 लाख रूपये से अधिक की छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्रों के सम्मान स्वरुप जनपद मऊ सहित आजमगढ़, बलिया एवं गाजीपुर जनपदों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को एक-एक लाख रुपये, 95 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 21 हजार रुपये तथा 90 प्रतिशत से 94.99 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 11 हजार रुपये की शैक्षणिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह योजना लिटिल फ्लावर ग्रुप ऑफ़ स्कूल की सभी शाखाओं में अध्ययनरत एवं लिटिल फ्लावर ग्रुप की किसी भी शाखा में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को सामान रूप से दो वर्षों में दी जाएगी। इस अवसर पर लिटिल फ्लावर ग्रुप ऑफ स्कूल एवं हॉस्टल के निदेशकगण गिरधर यादव एवं रामलखन यादव के साथ लिटिल फ्लावर ग्रुप ऑफ़ स्कूल एवं हॉस्टल की सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य क्रमशः सरिता केडिया (निजमुद्दीनपुरा), पीएल जैशी (सिकिटिया), दीपा पाल (किडिहरापुर, बलिया), जीता लेप्चा (इंटरनेशनल स्कूल), संजय राय (घोसी), वीके चाचोड़िया (गाजीपुर) एवं मुसर्रत जहाँ (आजमगढ़) उपस्थित रहे।