फूलपुर,आजमगढ। नगर में मतदान के लिये सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। यहां 6 स्थानो पर मतदान किये जायेगे, 11 मई को जनता कस्बा में नगर अध्यक्ष की किस्मत तय करेंगे। कस्बे में किसकी सरकार होगी, यह तो हालांकि मतगणना के बाद ही साफ होगा लेकिन चुनावी समीकरण को देखें तो फूलपुर में त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है। मंगलवार को चुनाव प्रचार थमने के साथ निकाय चुनाव निर्णायक मोड़ पर आ गया है। कस्बे में सरकार बनाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी हर तरीके से वोटरों को लुभा रहे है। नगर में अध्यक्ष पद के लिये 9 और सभासद के लिये 10 वार्डो में 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक कर खड़े है। हालाकि अध्यक्ष पद के लिये खड़े निर्दल प्रत्याशी विजय सोनकर ने भाजपा को अपना समर्थन दे दिया है। इसके चलते वे चुनाव से बाहर हो गये है। वही दूसरी तरफ वार्ड नम्बर 8 चंद्र शेखर आजाद नगर के सभा सद प्रत्याशी मोहम्मद अरशद निर्विरोध चुन लिये गये है। फूलपुर नगर की सरकार चुनने के लिए 8005 वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 3802 महिला मतदाता है पुरुष मतदाताओं की संख्या 4203 है। कन्या पाठशाला, रामलीला मैदान, परंहस बाबा, उचवा समुदायिक भवन, नागा बाबा मन्दिर हाल में बूथ बनाये गये है। इन बूथो में कड़ी सुरक्षा में वोट डाले जायेंगे सभी मतदान कर्मचारी देर शाम बुधवार को मतदान स्थल पर पहुंच गये। प्रशासन ने शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है। फूलपुर में महिलाओ का मत प्रतिशत बढ़ाने के लिये एक पिंक मतदेय स्थल बनाया गया है। वोटिंग कल सुबह 7 भेजे से शाम 6 बजे तक होगी