महराजगंज, आजमगढ़। छटफुट झड़प के बीच 67 फिसदी से अधिक वोटिंग के साथ संपन्न हुई। नगर पंचायत के 11 वार्डों के सभासद और अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया अपने निर्धारित समय 7 बजे से शुरू हुआ। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतार बद्ध हो मतदान के लिए आना शुरू कर दिए थे। सभी मतदान केंद्रों पर जहाँ पुलिस की पूरी तैयारी देखने को मिली तो वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट सभी मतदान केंद्र मे भ्रमणशील रहे। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी व क्यूआरटी दस्ता शांतिपूर्ण मतदान कराता दिखा के दौरान समर्थकों और प्रत्याशियों मे छिटफुट कहासूनी भी हुई परन्तु सुरक्षा दस्ता पटाक्षेप कर शांतिपूर्ण मतदान मे कराने मे सफल रही। छिटफुट झड़प की सूचना पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सगड़ी, एडिशनल पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सगड़ी मौके पर पहुंचे और बूथों का निरिक्षण किया तथा कस्बे मे पैदल मार्च भी किया। जोनल मजिस्ट्रेट के अनुसार महराजगंज मे कुल लगभग 67 फिसदी से अधिक मतदान हुआ।