माहुल, आजमगढ़। नगर पंचायत के 11 वार्डो में मतदान हेतु चार मतदान केंद्रों पर 11 बूथ बनाए गए थे। जिसमे प्राथमिक विद्यालय समसल्ली पुर पर तीन, उच्च प्राथमिक विद्यालय माहुल में तीन और प्राथमिक विद्यालय पूरामया पाण्डेय में दो और प्राथमिक विद्यालय माहुल में तीन बूथ बनाए गए थे। जिसमे प्राथमिक विद्यालय माहुल अतिसंवेदनशील प्लस और सारे मतदेय स्थल संवेदनशील रहे। जिसमे सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। नगर पंचायत के मतदान के दिन गुरुवार को मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों के समर्थको में झड़प होने की सूचना प्रशासन को मिलती रही और उपजिलाधिकारी फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस बल दिन भर इन केंद्रों के बीच चक्रमण करता रहा। मतदान केंद्रों के आसपास की भीड़ भाड़ को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कई बार खदेड़ा।