फूलपुर, आजमगढ़। नगर निकाय चुनाव के तहत गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में फूलपुर कस्बा में वोट डाले गए। कस्बे में 6 बजे तक 64 फीसदी लोगों ने अपने मत का प्रयोग कर अध्यक्ष पद एवं सभासद के 30 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मत पेटिका में कैद किया। मतदान संपन्न होने के बाद निर्धारित स्ट्रांग रूमों में मत पेटिका जमा कराई गई। फूलपुर नगर पंचायत में सुबह सात बजे से मतदान शुरु हुआ। मतदान के लिए 5 स्थानो पर मतदेय बूथ बनाये गए थे। हालांकि मतदान शुरू होने पर कुछ देर भीड़ कम थी लेकिन 10 बजते-बजते लम्बी कतारे लग गई। शुरुआती दौर में मतदान का प्रतिशत कुछ कम रहा, लेकिन बाद में उसमें तेजी आती गई। 9 बजे तक सभी बूथो पर 10 प्रतिशत लोगों ने वोट डाल लिया था। दिन में 11 बजे 25 फीसदी मतदान किया था।शाम 6 बजे मतदान संपन्न होने पर नगर के 7962 मतदाताओं में से 5180 यानी 65, फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। ऐसे में नगर पंचायत के अध्यक्ष पद तथा 9 वार्डों के सभासद पद के 30 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया है। मतदान को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रेक्षक, कोतवाल, एसडीएम, नगर में भ्रमण करते रहे। बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच फूलपुर तहसील मुख्यालय में बने स्ट्राग रूम में मतपेटी जमा की गई। देर शाम तक जमा करने का कार्य चलता रहा।मतों की गणना 13 मई को कराई जाएगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.