आजमगढ़ । जीयनपुर पुलिस ने पूर्व चेयरमैन नंद लाल यादव के भतीजा सहित 4 को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने 74303 रूपए के अलावा बाइक भी बरामद किया है, पुलिस का कहना है कि यह सभी चुनाव के दौरान लोगों को रुपया बांट रहे थे, वहीं दीदारगंज पुलिस ने रुपए बांटने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है । जानकारी के मुताबिक बुधवार को जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडे हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे, कि उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए कुछ लोग रुपया मतदाताओं में बांट रहे हैं, इस सूचना पर कोतवाल ने छापेमारी की, जिसमें विशाल यादव पुत्र शम्भू यादव निवासी हसनपट्टी (2) दीपक यादव पुत्र स्व0 द्वारिका यादव निवासी हसनपट्टी (3) रितेश यादव पुत्र शम्भू यादव निवासी जामेतुल बनात कस्बा जीयनपुर के वार्ड नं0 10 आदर्श नगर कस्बा जीयनपुर से समय करीब 23.45 बजे हिरासत में ले लिया, इन लोगों के पास से 22500/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त तीन अदद मोटर साईकिल बरामद किया है। वहीं मतदान के दिन रूपए बांटने वाले अभियुक्त आफताब पुत्र जमालुद्दीन निवासी नौशहरा थाना जीयनपुर को कुरैशनगर कस्बा जीयनपुर से समय करीब 12.25 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। जिसके कब्जे से कुल 51530/- रूपया बरामद किया है। इसके अलावा दीदारगंज पुलिस ने चुनाव प्रचार में रुपया व गमछा बांटने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अभियुक्तों में विनोद राजभर s/o मुन्नी राजभर निवासी अमनावें थाना दीदारगंज, तेज प्रताप राजभर s/o पतिराम राजभर निवासी अमनावें थाना दीदारगंज व राजमन राजभर s/o बलिहारी राजभर निवासी अमनावें थाना दीदारगंज शामिल हैं।