आजमगढ़। नगर निकाय चुनाव 2023 के के दौरान मुबारकपुर क्षेत्र के मदरसा याहियाउल उलूम मतदान केन्द्र पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने वाले कुल 21 पुरूष व 16 महिलाओं के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में उजमा शाहिन पुत्री अबरार अहमद निवासिनी पुरासोफी थाना मुबारकपुर, सोवाद परवीन पुत्री अबरार अहमद निवासी पुरासोफी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़



