बॉलीवुड: फिल्म “शास्त्री विरुद्ध शास्त्री” दर्शकों को हंसाने के साथ साथ रुलाएगी, रिश्तों की अहमियत को भी दर्शाता है

रिपोर्ट, वरुण सिंह
फिल्म का निर्माण Viacom18 स्टूडियो, विंडोस रघुवेंद्र सिंह ने मिलकर किया है, इसमें प्रख्यात कलाकार परेश रावल, नीना कुलकर्णी, शिव पंडित, मिमी चक्रवर्ती, अमृता सुभाष, मनोज जोशी, के के रैना, टिकू तलसानिया और बाल कलाकार के रूप में कबीर पाहवा मुख्य भूमिका में हैं![]()

विस्तार
मुंबई/’शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ एक पारिवारिक फिल्म है। यह 2007 में आयी लोकप्रिय और अत्यंत सफल बंगाली फिल्म ‘पोस्तो’ का हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म की कहानी सात वर्ष के एक बच्चे की कस्टडी को लेकर पिता और दादा के बीच आपसी लड़ाई है, जो अंततः कोर्ट में पहुंचती है। यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों को हंसाने के साथ साथ रुलाएगी, ब्लकि रिश्तों की अहमियत और आधुनिक परिवेश में एक बच्चे के पालन पोषण की ओर ध्यान खींचेगी। इस फिल्म से बंगाली फ़िल्मों की एक सफलतम निर्देशक जोड़ी,
शिबूप्रसाद मुखर्जी और नंदिता रॉय, बालीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्होंने ही ‘पोस्तो’ का निर्देशन भी किया था। इस फिल्म में प्रख्यात कलाकार परेश रावल, नीना कुलकर्णी, शिव पंडित, मिमी चक्रवर्ती, अमृता सुभाष, मनोज जोशी, के के रैना, टिकू तलसानिया और बाल कलाकार कबीर पाहवा मुख्य भूमिका में हैं। इसकी शूटिंग मुंबई और पंचगनी में की गई है। फिल्म का निर्माण Viacom18 स्टूडियो, विंडोस और रघुवेंद्र सिंह ने मिलकर किया है। यह रघुवेंद्र की पहली फीचर फिल्म है। इसके पहले उन्होंने लोकप्रिय अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल के साथ pandemic के दौरान अत्यंत कठिन परिस्थितियों में
एक शॉर्ट फिल्म ‘हिचकी’ का निर्माण किया था, जिसे अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर रिलीज करते हुए रघुवेंद्र सिंह को बधाई दी थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जनपद Azamgarh के Bagahidarh गाँव में पले- बढ़े रघुवेंद्र सिंह की आरंभिक शिक्षा बनकट के आदर्श इंटर कॉलेज से हुई है। Prayagraj के Ewing Christian college से उन्होंने ग्रेजुएशन करने के उपरांत दिल्ली का रुख किया। वहां Take One School of Mass
Communication से उन्होंने पत्रकारिता में मास्टर की डिग्री हासिल की। नौकरी की खोज में उसके बाद वह मुंबई चले गए। अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत उन्होंने मुंबई के स्थानीय हिन्दी अखबार ‘हमारा महानगर’ से की। दैनिक जागरण में तीन साल नौकरी करने के बाद 2011 में वह Times Of India की लोकप्रिय पत्रिका ‘Filmfare’ से जुड़ गए। ग्यारह वर्ष तक सीनियर एडिटर के तौर पर काम करने के उपरांत 2021 में उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और फिल्म निर्माण में आ गए। रघुवेंद्र सिंह आज बालीवुड का एक जाना माना नाम हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, Kiara Advani, सोनम कपूर, आयुष्मान खुराना, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल, कृति सैनन, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, पंकज त्रिपाठी सहित तमाम नामचीन सितारे उन्हें सोशल मीडिया पर follow करते हैं।![]()
![]()
![]()
![]()






