आजमगढ़ news-मनरेगा मजदूरों से ना कराकर जेसीबी के द्वारा अवैध तरीके से कराया जा रहा अमृत सरोवर का कार्य

संजरपुर, आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बनगांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कुमार द्वारा मौके पर खड़ा होकर अमृत सरोवर का कार्य जेसीबी द्वारा कराया जा रहा था पूछने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतिक्रमण का हवाला दिया उसके बाद जेसीबी संचालक मशीन को लेकर मौके से भाग गया। ग्राम प्रधान ने कहा की कई तरह का अतिक्रमण जिसको हटाने के लिए पोखरे पर जेसीबी द्वारा कार्य किया जा रहा है लेकिन अन्य लोगों से पूछने पर पता चला कि अमृत सरोवर का का कार्य मनरेगा मजदूरों से ना कराकर जेसीबी के द्वारा अवैध तरीके से किया जा रहा है। वही सरकार की मंशा है कि गांव के मजदूर मनरेगा के तहत काम करेंगे तो उनको रोजगार का अवसर मिलता और कई सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलता। ग्राम प्रधान द्वारा इन सरकारी सुविधाओं का लाभ और लोगों का रोजगार भी खत्म किया जा रहा है। वही इस संबंध में एडीओ पंचायत मोहम्मदपुर से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि जानकारी नहीं थी जानकारी हो गई है। ग्राम प्रधान लीलावती के खिलाफ जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।