अतरौलिया, आजमगढ़। शुक्रवार को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जा रहा है जिसके क्रम में अतरौलिया स्थित 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय में एक आयोजन किया गया। इस आयोजन के माध्यम से नर्सों द्वारा मरीजों के प्रति समर्पण व सेवा भाव को याद किया गया। ज्ञात हो कि अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस हर साल 12 मई को स्वास्थ्य सेवा में नर्सों के काम को याद करने के लिए मनाया जाने वाला एक वैश्विक कार्यक्रम है। यह इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज (आईसीएन) द्वारा प्रायोजित होता है। यह तिथि इसलिए चुनी गई क्योंकि यह एक ब्रिटिश समाज सुधारक और आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जन्मतिथि है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पूरे विश्व में अस्पतालों और चिकित्सा पेशेवरों द्वारा मनाया जाता है जिसका मूल उद्देश्य नर्सों को समाज के लिए उनके समर्पण और समर्पित सेवाओं के लिए सम्मानित करने का इरादा माना जाता है। नर्सों को उपहार तथा मेडिकल किट भी सौंपे जाते हैं और उन्हें बीमारियों, रोगियों के उपचार आदि के लिए शैक्षिक सामग्री भी दी जाती है। नर्सों के पास ज्ञान का भंडार होता है और वह कई विविध कौशल कि धनि भी होती हैं, कठिन वातावरण में भी काम करते हुए बड़ी सहजता से अपना कार्य पूरा कर लेती है। नर्सें दुनिया में नया जीवन लाने में मदद करती हैं। वहीं बीमारों और घायलों की अथक देखभाल करती हैं और कभी-कभी मरीजों को देखती हैं कि उन्होंने अपने सर्वोत्तम प्रयास किया फिर भी कई लोग काल के गाल में समा जाते है। इस दिवस को मनाने के लिए पुरस्कार समारोह छोटे और बड़े अस्पतालों में भी आयोजित किया जाता हैं, जहां नर्सों को सेवाओं के प्रति उनके परिश्रम के आधार पर सम्मानित किया जाता है। इस मौके डॉक्टर हमीर सिंह, डॉक्टर मुकेश गुप्ता, डॉक्टर हेमंत सिंह, डॉक्टर संतोष वर्मा, डॉक्टर अली हसन, स्टाफ नर्स ममता यादव, विजय लक्ष्मी, कंचन, पूनम, मंजू एवं समस्त स्टाफ नर्स लोग मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.