माहुल, आजमगढ़। अहिरौला क्षेत्र के रेडहा पावर हाउस अंतर्गत दर्जनों गांव के विद्युत उपभोक्ता ने खराब विद्युत आपूर्ति के कारण शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने पत्रकार से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से विद्युत आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो रही है इस समय गर्मी का मौसम होने से किसान नौजवान महिलाएं एवं बुजुर्ग सभी लोग परेशान हैं ग्रामीणों ने कहा कि आये दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से सबसे बड़ी समस्या का शिकार घर के छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चे गर्मी से बेचैन होकर रोते हैं अत्यधिक गर्मी होने के कारण इस समय तापमान भी 40 से 45 डिग्री पहुंच गया गर्मी से निजात पाने के लिए लोगो द्वारा घरों में पंखे और कूलर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन हम उपभोक्ताओं को ठीक ढंग से बिजली नहीं मिलती जिसके कारण आज हम सभी ग्रामीण एकत्रित होकर फुलवरिया बाजार में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति ठीक नहीं की गई तो हम सभी ग्रामीण रेडहा पावर हाउस का घेराव करेंगे वही इस संबंध में जब पत्रकार टीम द्वारा रेडहा पावर हाउस के जेई सोमनाथ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में लोग अपने घरों में गर्मी से बचने के लिए कूलर पंखे एवं एसी का प्रयोग कर रहे हैं ओवरलोडिंग के कारण बार-बार टीप हो रहा है जिससे ठीक ढंग से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही। उन्होंने कहा कि अहिरौला के लिए हमने विभाग से एक अलग फीटर की मांग की है जिसकी विभाग द्वारा स्वीकृति हो चुकी है 1 हफ्ते के अंदर अलग फीटर लगाकर विद्युत लोड को बांट दिया जाएगा जिससे विद्युत आपूर्ति ठीक ढंग से होना शुरू हो जाएगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.