रिपोर्ट, वरुण सिंह 

(बिलरियागंज) आजमगढ़ । CBSE बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया । रिजल्ट में छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी है, आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज स्थित आनंद मेमोरियल एकेडमी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अच्छे अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है । विद्यालय के प्रबंधक संतोष वर्मा सहित पूरे स्टाफ ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस साल भी हमारे विद्यालय के बच्चों ने अच्छे अंक लाकर यह साबित कर दिया की आनंद मेमोरियल एकेडमी में अच्छी पढ़ाई होती है । 12वीं के छात्र सुधांशु सिंह ने 85% आरिफ खान ने 83.2% व शालिवी सिंह ने 81.4% अंक प्राप्त किया है । इसके अलावा विद्यालय के दसवीं की छात्र आदित्य नाथ यादव ने 95.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया इसके अलावा प्रखर राय 89.8% अदिति 89.8% अन्नू सिंह 87.4% निशांत चौधरी 87.4% अंकित यादव 87.2% शिप्रा यादव 83 8% मोनू पासवान 83.6% मोहम्मद आरिज 83.6% प्रदुमन यादव 83% आशुतोष सोनकर 81.8% अंशु यादव 81.6% सिमरन यादव 80.4% अंक प्राप्त किया है इस दौरान विद्यालय में मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को बधाई दी ।