रिपोर्ट, वरुण सिंह 
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, अप्राकतिक बलात्कार, एनडीपीएस, गोवध व धोखाधड़ी में संलिप्त रहें 10 अपराधियों के विरूद्ध बिलरियागंज से 03, गम्भीरपुर से 01, सरायमीर से 02, फूलपुर से 02, कोतवाली से 01, जहानागंज से 01 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही इन अपराधियों की निगरानी करा रहे हैं, जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, उसमें 1.बेलाल पुत्र एहरार निवासी हसनपुर बाग कस्बा बिलरियागंज, थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 29 वर्ष (एनडीपीएस, HS NO. – 16बी)
2.अन्तोष गोड़ पुत्र त्रिवेणी गोड़ निवासी शेखूपुर ,थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष (अप्राकृतिक बलत्कार, HS NO. – 07ए)
3. संजय यादव पुत्र प्रदीप यादव निवासी पांतिखुर्द ,थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 32 वर्ष (लूट, HS NO. – 69ए)
4.अबू तालिब पुत्र युनुस उर्फ लालजी निवासी छाऊ, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 32 वर्ष (गोवध, HS- 08B)
5.दिलशाद पुत्र पप्पू उर्फ इरसाद निवासी कौरागहनी(नोनारी) थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष (गोवध, HS- 03बी)
6.रेहान पुत्र इसरार उर्फ नन्हे निवासी छित्तेपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष (डकैती, HS- 77ए)
7.विनोद यादव पुत्र लालबहादुर यादव निवासी खन्जहापुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष (हत्या, HS- 19ए)
8.संजय यादव पुत्र लालबहादुर निवासी खन्जहापुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष (हत्या, HS- 20ए)
9. शुभम उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय निवासी जोधी का पुरा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष (रंगदारी, HS- 09बी)
10.इमरान पुत्र रिजवान निवासी नवापुरा खालसा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 35वर्ष (धोखाधड़ी, HS- 05बी) में शामिल हैं ।