(माहुल)आजमगढ़ । माहुल से निर्दल प्रत्याशी लियाकत अली भारी मतों से विजई हुए हैं, बिलरियागंज में सपा व महराजगंज में भाजपा आगे चल रही है, बिलरियागंज सपा भाजपा से लगभग 700 मतों से आगे चल रही है जीयनपुर में नर्मदा गुप्ता पुरुषोत्तम यादव कड़ी टक्कर है वही अजमतगढ़ में भाजपा और साइकिल में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है इसी प्रकार आजमगढ़ से भाजपा सपा व निर्दलीय प्रत्याशी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे व्यवसाय लियाकत अली 1514 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए है, टोटल मत 2843 प्राप्त हुआ वहीं दूसरे स्थान पर ओम प्रकाश जायसवाल 1329 प्राप्त कर तीसरे स्थान पर कुसुम यादव 1024 और चौथे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी अजय लाल श्रीवास्तव 684 प्राप्त किए हैं।