फूलपुर, आजमगढ़। नगर पंचायत चुनाव में निर्दल प्रत्याशी राम आशीष बरनवाल निर्दल प्रत्याशी के रुप में जीत हासिल की उन्होन, 1353 मत प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी अन्शुमान जायसवाल को 69 मतो से पराजित किया। निर्दलीय सुफियन अहमद 1138, मतो के साथ तीसरे स्थान पर रहे आप आठवें स्थान पर रही। मतदान में कुल 7962 मतदाताओं में कुल 5180 लोगो ने अपने मतो का प्रयोग किया। नतीजा ये रहा की निर्दल प्रत्याशी 1353 मत प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी अंशुमान को 68 मतो से पराजित किया। निर्दलीय सुफियान 1138 मतो के साथ वे तीसरे स्थान पर रहे, 775 मतो के साथ राजेश मोदन वाल, चौथे स्थान पर रहे। विजयी प्रत्याशी राम आशीष बरनवाल को आरओ ने प्रमाण-पत्र दिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.