– माहुल नगर पंचायत में निर्दलीयों का रहा दबदबा
माहुल, आजमगढ़। शनिवार को नगर पंचायत के मतगणना में माहुल नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा रहा नगर पंचायत माहुल में अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी लियाकत अली 2843 प्राप्त कर विजयी घोषित किए गए, वहीं भाजपा के बागी प्रत्याशी ओम प्रकाश जयसवाल13 29 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे, वही तीसरे स्थान पर निर्दल प्रत्याशी कुसुम देवी 1024 मत प्राप्त की, वहीं भाजपा के प्रत्याशी रहे अजय लाल श्रीवास्तव को मात्र 684 मत प्राप्त हुए और चौथे स्थान पर रहे वही भाजपा के दूसरे बागी प्रत्याशी संजय मोदनवाल की जमानत जप्त हो गई और कई प्रत्याशियों के खाते भी नहीं खुले।
11 वार्ड में मात्र एक वार्ड पर ही भाजपा की हुई जीत
नगर पंचायत में कुल 11 वार्डों में 10031 मतदाताओं ने अपने-अपने वार्डों के सभासदों का जीत हार का निर्णय कर लिया है माहुल नगर पंचायत के कुल 11 वार्ड में मात्र वार्ड नंबर 4 नेहरू नगर में भाजपा के एकमात्र सभासद प्रहलाद जीत दर्ज कराये। बाकी 10 निर्दल प्रत्याशी सभासद का चुनाव जीते हैं वार्ड नं0 1 में शादाब अहमद, वार्ड नं0 2 में शाह आलम, वार्ड नं0 3 में प्रीति, वार्ड वार्ड नं0 5 में गुफरान, वार्ड नं0 6 में बेलाल, वार्ड नं0 7 में रेशमा, वार्ड नं0 8 में मोहम्मद उजैरा कुरैशी, वार्ड नं0 9 में पुष्पा गुप्ता, वार्ड नं0 10 में खोजमन यादव, वार्ड नंबर 11 में ममता यादव विजयी घोषित हुई।
तहसील परिसर में मतगणना स्थल पर सुविधाओं का टोटा
तहसील में मतगणना स्थल के बाहर जहां सुविधाओं का भारी अभाव था यहां तक कि परिसर में लगाया गया शुद्ध पानी पीने के लिए लगाया गया आरो बंद था जिससे लोगों को या तो टंकी का पानी पीना पड़ रहा था या तो नगर पालिका द्वारा खड़ा किया गया टैंकर का पानी या तो दुकानों से वीसलरी का पानी लेना पड़ रहा था जिससे लोगों को इस गर्मी में पानी को लेकर काफी समस्या रही और लोग पानी पीने के लिए हलकान रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.