अतरौलिया, आजमगढ़। नगर निकाय चुनाव में इस बार अतरौलिया नगर पंचायत से आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें भाजपा से धर्मेंद्र निषाद, बसपा से राजेंद्र निषाद तथा सपा से सुभाष चंद जायसवाल, निर्दल प्रत्याशी अभिमन्यु, दिनेश मद्धेशिया, दीपक, बबीता, विवेक कुमार चुनाव मैदान में थे। आज शनिवार को मतगणना के दौरान सभी प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह मतगणना शुरू होते ही पहले राउंड में नगर पंचायत में बने बूथ संख्या 1,2,3 की मतगणना शुरू हुई, जिसमें भाजपा को 90, 383, 445, बसपा को 165, 18, 38 सपा 191, 253, 82 तो वही निर्दल प्रत्याशी दिनेश मद्धेशिया 48,26, 21 मत प्राप्त किए ।दूसरे राउंड की गिनती में बूथ संख्या 4,5,6 की गिनती शुरू हुई जिसमें भाजपा 214, 153, 75, बसपा 1, 8, 10, सपा 91, 314, 316, निर्दल दिनेश मद्धेशिया 31, 77, 85 मत प्राप्त किए। तीसरे राउंड की गिनती बूथ संख्या 7,8,9 से शुरू हुई जिसमें भाजपा 30 304, 26, बसपा 1,8,1, सपा 231, 109, 236 तो वही निर्दल दिनेश मद्धेशिया 155, 84, 172 मत प्राप्त किए, तत्पश्चात चौथे और आखिरी राउंड की गिनती शुरू हुई जिसमें बूथ संख्या 10, 11 से भाजपा 116, 55, बसपा 3, 2, सपा 173, 269 तथा निर्दल दिनेश 115, 128 मत प्राप्त किए और सपा के सुभाष चंद जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के धर्मेंद्र निषाद को 374 मतों से पराजित कर लगातार पांचवी बार रिकॉर्ड जीत दर्ज की। वही निर्दल प्रत्याशी दिनेश मद्धेशिया ने निकाय चुनाव में निर्दल प्रत्याशी के रूप में तीसरा स्थान हासिल किया। लगातार सपा की पांचवीं जीत पर नगर में जश्न का माहौल है तो वहीं भाजपा खेमे में उदासी छाई हुई है।
गहमागहमी और भारी सुरक्षा के साथ संपन्न हुई मतगणना
नगर पंचायत अतरौलिया में 11 मई को नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद पद के लिए मतदान हुआ था जिसको लेकर आज 13 मई को बूढ़नपुर तहसील प्रांगण में मतगणना हो रही थी जिसमें कि 4 चरण में मतगणना का कार्य काफी गहमागहमी के साथ संपन्न हुआ। निकाय चुनाव में अतरौलिया नगर पंचायत से पांचवी बार सपा ने बाजी मारी तो वही दूसरे स्थान पर भाजपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र निषाद रहे और तीसरे स्थान पर बागी निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश मद्धेशिया रहे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन और पुलिस व्यवस्था पूरी तरीके से चुस्त-दुरुस्त नजर आई। क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ तोमर वाह थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मतगणना स्थल पर तैनात रहा। सपा प्रत्याशी की जीत होते ही मतगणना स्थल से भीड़ खिसकने लगी तो वहीं सपा समर्थकों में काफी उत्साह रहा। लगातार पांचवीं जीत पर सपा समर्थकों में जहां होता है तो वहीं भाजपा खेमे में मायूसी छाई हुई है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.