फूलपुर, आजमगढ़। पूर्व राज्यसभा सांसद और फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर भाजपा प्रत्याशी अंशुमान जायसवाल को मत देने की अपील की थी लेकिन कस्बा के लोगो ने शबाना आज़मी की गुजारिश को नज़र अंदाज कर दिया। फूलपुर नगर पंचायत में तीन बार नगर अध्यक्ष रहे स्व शिवप्रसाद जायसवाल नगर की कुर्सी पर काबिज थे। उस दौरान भी शबाना आज़मी ने शिव प्रसाद को सपोर्ट किया था। उनके निधन के बाद इस बार उनके पुत्र अंशुमान जायसवाल फूलपुर नगर पंचायत चुनाव मे बीजेपी के बैनर तले मैदान में थे। इस बार भी अंशुमान जायसवाल के समर्थन में फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने सोशल मीडिया में वीडीओ जारी कर फूलपुर की जनता से मत देने की अपील की थी। बावजूद इसके अंशुमान जायसवाल को निर्दल प्रत्याशी रामाशीष बरनवाल से 68 मतों से हार झेलनी पड़ी। शबाना आजमी द्वारा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जारी बीडीओ की नगर पंचायत चुनावों में खूब चर्चा रही। अंशुमान की हार से लगता है कि उनके पक्ष में की गयी अपील काम नहीं आयी। स्व शिव प्रसाद जायसवाल एक बार सपा और 2 बार निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। अशुमान का चर्चित चेहरा होने के बावजूद भी वे नगर अध्यक्ष नही बन पाए। नगर वासियो का कहना है शबाना आज़मी का हम सभी लोग सम्मान करते है लेकिन लोकल चुनाव मे उनको किसी का प्रचार नही करना चाहिये।