सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर पुरुषोत्तम यादव रहे सबसे उत्तम पुरुषोत्तम यादव ने 1458 मत पाकर विजयी हुए वही 1366 मत पाकर नर्मदा गुप्ता दूसरे स्थान पर रही 94 मतों से पुरुषोत्तम यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराया। जानकारी के अनुसार शनिवार को सगड़ी तहसील पर मतगणना को लेकर सुबह से शाम तक रोमांच बना रहा शुरू से ही लड़ाई त्रिकोणीय रही मतगणना के शुरू में नर्मदा गुप्ता पुरुषोत्तम यादव से आगे चल रही थी वही बीच-बीच में बसपा प्रत्याशी निहाल मेंहदी भी पुरुषोत्तम यादव व नर्मदा गुप्ता से आगे चल रहे थे त्रिकोणीय संघर्ष में 11 वार्णों की मतगणना में उठापटक के बाद शाम को हुई मतगणना हसन पट्टी व आदर्श नगर की मतगणना के बाद पुरुषोत्तम यादव ने अंतिम बढ़त बनाई जिसमें पुरुषोत्तम यादव को स्कूल 1458 मत मिले वही नर्मदा गुप्ता को 1166 मत मिले इस प्रकार पुरुषोत्तम यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 94 मतों से पराजित कर नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर विजई हुए वहीं देर शाम तक पुरुषोत्तम यादव को प्रमाण पत्र देकर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने उनको उनके घर तक पहुंचाया वही पुरुषोत्तम यादव के समर्थकों में उत्साह का माहौल रहा समर्थक मतगणना के बाहर नारेबाजी करते रहे।
सगड़ी जीयनपुर सदस्य सभासद
वार्ड 1 खानका बहरामपुर छोटू उर्फ सम्भु जैन निर्दल192
वार्ड 2 से समता नगर सदरे आलम 172
वादर 3 आर्यनगर से शशि कला निर्दल 175
वार्ड 4 नौशहरा निर्दल राजेन्द्र361
वार्ड 5 कुरैश नगर निर्दल तबसुम 320
वार्ड 06 तड़वाबद्दोपुर निर्दल राजकुमार
वार्ड 7 बाजार खास मुन्ना यादव निर्दल 366
वार्ड 8 आजाद नगर निर्दल विशाल रावत 192
वार्ड 09 जामेतुल बनात चन्द्रजीत यादव272
वार्ड 10 आदर्श नगर निर्दल गिरजा देवी 200
वार्ड 11हसनपट्टी निर्दल आरती देवी 204
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.