सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी ललिता अजय साहनी ने किया कब्जा निकटतम प्रतिद्वंदी नीतू जायसवाल को 990 मतों से किया पराजित मतगणना में शुरू से अंत तक बनाए रखी बढ़त। सगड़ी तहसील पर शनिवार की सुबह 8 से मतगणना को लेकर उत्साह बना रहा वही मतगणना में शुरू में दोपहर तक चिकोड़ी संघर्ष रहा सपा भाजपा के सात निर्दलीय प्रत्याशी ने जमकर लड़ाई लड़ी किंतु सपा प्रत्याशी ललिता साहनी शुरू से अंत तक बढ़त बनाए रखी ललिता साहनी ने 11 वोटों की मतगणना के बाद कुल मत 2967 प्राप्त किया वही निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी नीतू जयसवाल ने 1977 मत प्राप्त किए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ललिता साहनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नीतू जायसवाल को 990 मतों से पराजित किया वही विजेता बनने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ एचएन सिंह पटेल सहित कार्यकर्ताओं ने ललिता साहनी को माल्यार्पण कर बधाई दी इस दौरान को कार्यकर्ताओं में उत्साह रहा सगड़ी तहसील के बाहर प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी करते रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.