रिपोर्ट, वरुण सिंह 

 

आजमगढ। जनपद के तीन नगर पालिकाओं में से दो पर समाजवादी पार्टी व एक पर निर्दल प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया तो वही 13 नगर पंचायतों में सपा व निर्दलीयों का दबदबा कायम रहा, भाजपा को मात्र महाराजगंज नगर पंचायत में कलम खिलाने में कामयाब रही, वही सगड़ी तहसील पर मतगणना के दौरान एक बंदर गणना स्थल पर जाकर के लगभग आधा घंटा तक बैठा रहा, जो कौतूहल का विषय बना रहा, जनपद की तीन नगर पालिकाओं की बात करें तो मुबारकपुर में सबसे कम उम्र की निर्दल प्रत्याशी ने जीत दर्ज की, वही भाजपा सभी तीनों निकायों में तीसरे नंबर पर रही, आजमगढ़ नगर पालिका परिषद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सरफराज आलम मंसूर ने शुरूआत से आगे बढे तो फिर पलट कर पीछे नहीं दिखा, लगातार बढत की मार्जिन बनी रही, तो वही भाजपा प्रत्याशी लगातार तीसरे नंबर पर बना रहा, परिणाम की घोषणा हुई तो सपा प्रत्याशी मंसूर आलम ने पहली बार भाजपा की सरकार में आजमगढ़ नगर पालिका में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया, सरफराज आलम उर्फ मंसूर 853 मतो से जीत दर्ज कर निर्दल प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव को हरा दिया, सरफराज उर्फ मंसूर को जहां 13607 मत मिले तो निर्दल हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव को 12764 मत मिले तो भाजपा प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल को मात्र 12598 मत मिले, वही नगर पालिका मुबारकपुर में जिले की सबसे युवा नगर पालिका परिषद की निर्दल प्रत्याशी सबा शमीम ने एक तरफा 10124 मतों भारी जीत दर्ज कर किया, सबा शमीम को कुल 22719 मत, सपा की तैय्यबा अंजुम को 12595 मत और भाजपा को 11353 मत प्राप्त हुए, बिलरियागंज नगर पालिका से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीना पासवान ने 3360 मतो से भाजपा प्रत्याशी संजू सोनकर को हरा दिया। 

13 नगर पंचायातों की बात करें तो नगर पंचायत कटघर लालगंज से सपा समर्थित प्रत्याशी प्रमिला यादव ने बड़ी जीत हासिल की, वहीं जहानागंज से सपा प्रत्याशी सरफराज अहमद तो अजमतगढ़ से सपा प्रत्याशी ललिता साहनी ने भाजपा उम्मीदवार को हराकर सीट अपने नाम कर लिया, इसी प्रकार अतरौलिया से सपा प्रत्याशी सुभाष चंद्र जायसवाल ने हैट्रिक लगाई, तो वही जीयनपुर से सपा समर्थित पुरुषोत्तम यादव, मेहनगर से सपा की कौशल्या देवी ने जीत दर्ज किया, निजामाबाद से निर्दल प्रत्याशी अलाउद्दीन ने मात्र 23 मतों से जीत हासिल की, जबकि सरायमीर से निर्दल प्रत्याशी वसीम अहमद, फूलपुर से निर्दल राम अशीष बरनवाल, माहुल से निर्दल लियाकत अली, बढ़नपुर से निर्दल मंसाराम, मार्टिनगंज से निर्दल अपूर्व सिंह परचम लहराया, वहीं महरागंज नगर पंचायत से श्वेता जायसवाल ने जीत दर्ज की