अतरौलिया, आजमगढ़। क्षेत्र के पचरी गांव निवासी रामजी मौर्य प्रधान का बेटा विशाल मौर्य ने यसयससी सीजीएल द्वारा आयोजित परीक्षा इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) द्वारा असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) बन पूरे गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया ।आज रविवार को इलाहाबाद से गांव पचरी पहुंचने पर लोगों ने उसका फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किये। बौद्ध परिवार से होने के नाते सर्वप्रथम गांव में बने गौतम बुद्ध के मंदिर पर दीप प्रज्वलित कर मिठाई खिलाकर लोगों ने उसका स्वागत किया। इस दौरान डीजे की धुन पर लोग थिरकते रहे। विशाल मौर्य की प्राथमिक शिक्षा ज्ञान उद्यान बाल विद्या मंदिर भवनाथपुर अतरौलिया से हुई तथा जूनियर हाई स्कूल पचरी से हुई है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा चिल्ड्रन कॉलेज आजमगढ़ से होने के उपरांत बीटेक के लिए नोएडा चले गए जहां उनका एक कंपनी में कैंपस सिलेक्शन हो गया। कुछ दिन कार्य करने के उपरांत उन्होंने उस कंपनी से इस्तीफा दे दिया तत्पश्चात 2022 में इलाहाबाद चले आए और अपने छोटे भाई विराट मौर्या के साथ रहकर इलाहाबाद में तैयारी करने लगे। विशाल मौर्य के पिता एक साधारण परिवार से आते हैं और गांव के प्रधान भी हैं वही माता मीरा देवी कुशल ग्रहणी है। विशाल मौर्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता रिश्तेदार अपने छोटे भाई व गांव के लोगों को देते हुए कहा कि शुरू में लोग अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं और हिम्मत हारकर बैठ जाते हैं। ऐसे लोगों को अपनी हिम्मत नहीं हारना चाहिए, मोबाइल का उपयोग बहुत ही कम करना चाहिए। अगर लक्ष्य निर्धारित है तो सफलता जरूर मिलेगी उसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि अभी आगे यूपीएससी के लिए तैयारी करूंगा। विशाल के पिता रामजी मौर्य ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरे पूरे ग्रामसभा का सहयोग है। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी फिर भी गांव के सहयोग से गांव का प्रधान चुना गया। 25 से 30 घर बौद्ध बिरादरी से हैं उन सभी ने मिलकर गांव की प्रधानी लड़ाया, जनता के सहयोग से प्रधान होने के बाद बच्चों का मनोबल बढ़ा। मेरे दोनों बच्चे समय के साथ समझौता किये, बच्चे मोबाइल से हमेसा दूर रहे। छोटा बेटा विराट मेधावी रहा जो बीएससी में मेधावी स्कॉलरशिप के रूप में 17 हजार रुपए पाता है। सभी के सहयोग से इस मुकाम तक बच्चों को पहुंचाया गया। इस मौके पर चंद्रशेखर, चंद्रजीत मौर्य, आशिक अली, जीतेंद्र विश्वकर्मा, राजेश मौर्य, डॉ अंगद मौर्य, फूलचंद, रामसुमेर, जयचंद वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।