– सभासद विशाल प्रमाण पत्र पाकर चहके
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत के आजाद नगर वार्ड के चयनित सभासद सबसे कम उम्र के सभासद बने। सभासद का प्रमाण पत्र पाकर चहके विशाल। जानकारी के अनुसार बीकाम पूरा कर समाज सेवा करने की ठान कर लगभग 22 वर्षीय विशाल रावत पुत्र शेषनाथ ने जीयनपुर नगर पंचायत के चुनाव में आजाद नगर वार्ड से सभासद का चुनाव लड़े जिन्होंने 192 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आफताब आलम को 73 मतों से पराजित किया वही सगड़ी तहसील पर जीत की खुशी में विशाल चहक उठे जिन्होंने त्वरित रूप से जीत की प्रतिक्रिया दी प्रमाण पत्र मिलने के बाद खुशी का इजहार किया जीयनपुर नगर पंचायत के सबसे कम उम्र के सभासद चयनित हुए विशाल जीयनपुर नगर पंचायत में कम उम्र में विशाल की जीत की चर्चा चलती रही।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.