(अतरौलिया) आजमगढ़ अतरौलिया पुलिस ने गोकशी करने वाले अभियुक्त को प्रतिबंधित पशु व टाटा मैजिक गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जानकारी के मुताबिक रविवार को उ0नि0 उमेश चन्द यादव व उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप यादव मय हमराह द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा कि गदनपुर हाइवे के बगल में जानवरो से लदी एक टाटा मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे गड्ढे में पलट गयी है। गाड़ी के शीशे को तोड़कर गाड़ी में फसे व्यक्ति को बाहर निकाला गया, और नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मंजीत यादव पुत्र शेषनाथ यादव उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम एकवारी थाना फेफना जिला बलिया बताया। गाड़ी में लदे गोवंश के बारे में पूछने पर बताया कि अभियुक्त अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर अकबरपुर से गाय पकड़कर गोकशी हेतु आजमगढ़ व बलिया के रास्ते बिहार में ले जाकर अधिक दामो में बेचते हैं। अन्य तीनों अभियुक्तों के बारे में पूछने पर बताया कि आज जब गाड़ी पलट गयी तो व तीनो किसी तरह गाडी से निकलकर भाग गये, मै गाड़ी में फंस गया, और भाग नहीं पाया, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 1- 01 टाटा मैजिक गाड़ी, 2- 2 राशि जिन्दा व 3-1राशि मृत गोवंश बरामद किया, इसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
रिपोर्ट, राजेश सिंह